मस्तिष्क की नसों की कमजोरी के सात हानिकारक लक्षण।
1. अचानक से सिर में तेज दर्द उठना
2. चलने फिरने की समस्या महसूस होना ।
3. चेहरे में अचानक झुनझुनाहट महसूस होना
4. भूलने की समस्या हो जाना ।
5. बोलने में परेशानी होना ।
ब्लीडिंग का होना
दिमाग की नसों में ब्लॉकेज या सूजन होने से कई तरह की
समस्याएं हो सकती हैं. दिमाग की नसों में ब्लॉकेज को मेडिकल
भाषा में सेरेब्रल वेनस थ्रोम्बोसिस कहते हैं. दिमाग की नसों में
ब्लॉकेज होने के कारण स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज जैसी गंभीर
समस्याएं हो सकती हैं.
दिमाग की नसों में ब्लॉकेज होने के लक्षणः
सिरदर्द
आंखों की रोशनी कम या धुंधली होना
मतली या उल्टी आना
बोलने या बातचीत में परेशानी
फोकस में कमी महसूस होना
शरीर के एक तरफ़ सुन्नपन महसूस होना
• बार-बार बेहोश होना
दिमाग की नसों में सूजन के लक्षणः
• सिर में गंभीर दर्द
उल्टी की समस्या
• बार-बार बेहोश होना
• स्ट्रोक या दौरे का पड़ना
सिर में सूजन
ब्रेन हैमरेज की समस्या
दिमाग की नसों को स्वस्थ रखने के लिएः
• कम पानी पीने की आदत को छोड़ें
दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं
लो फैट, कम नमक के साथ हाई फ़ाइबर डाइट लें
Thanks for reading
Post a Comment