Header Ads

आप भी ठंडा के दिन घर मे Room Heater चलाते है वो सतर्क हो सावधान


 जो लोग घर मे Room Heater चलाते है वो सतर्क हो जाए क्योंकि जांच में पता चला है इसे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है जिसे शरीर मे ऑक्सीजन लेवल कम हो, जाता है और सर दर्द होता है। Our aise jankari ke liye follow kijia 
घर पर रूम हीटर चलाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं:

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दिमाग में खून की कमी हो सकती है. इससे ब्रेन हेमरेज और मौत भी हो सकती है.

आंखों में ड्राईनेस, खुजली, जलन, और कंजेक्टेवाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

• त्वचा रोगों से जूझ रहे लोगों की त्वचा रूखी हो सकती

है.


रूम हीटर से निकलने वाले जहरीले कण स्किन एलर्जी को बढ़ा सकते हैं.


रूम हीटर से निकलने वाली गर्म और सूखी हवा से सिरदर्द और थकान हो सकती है.

• रूम हीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड से लंग्स को नुकसान पहुंच सकता है.

• रूम हीटर में अधिक समय रहने से सर्दी-जुकाम होने का खतरा बढ़ जाता है.

बच्चों में हाइपोथर्मिया की परेशानी होने का डर रहता है.

रूम हीटर का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए.

रूम हीटर क नुकसान

रूम हीटर इस्तेमाल करने के लिए 
सावधानियांः

• रूम हीटर को उस समय चलाएं, जब आप कमरे में न हों.

• हीटर चलाते समय दरवाज़ा या खिड़की खोल दें.

• रात भर हीटर न चलाएं.

बच्चों और बुजुर्गों के कमरे में हीटर बहुत कम चलाएं.

• हीटर चलाते समय खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें. 
Thanks for reading



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.