Header Ads

वीर्य पूरे शरीर में भरने से क्या होगा


                वीर्य पूरे शरीर में भरने से क्या होगा
1) आंखों का प्रभाव

मनुस्मृति में कहा गया है कि ब्रह्मचर्य पालन से नेत्रों का तेज ऐसा हो जाता है कि उनके दृष्टि मात्र से ही लोग प्रभावित हो जाते हैं। कहते हैं स्वामी विवेकानं जी की आंखों में ऐसी चमक थी कि एक नजर डालने से ही हर इंसान उनकी बात सुनने के लिए तैयार हो जाता था। 
2) चेहरे का प्रभाव !!

जब ब्रह्मचर्य ऊर्जा अपने चर्म सीमा पर होती है तो उससे आपका चेहरा नेचुरली सुंदर दिखाई देने लगता है जैसे मानी मेकअप किया हो, होठ गाल गुलाबी होते हैं और अथर्ब, के० अनुसार एक दिव्य तेज आपके माथे पर लोग देख पाते हैं जैसे महर्षि दयानंद सरस्वती जी जब भी भीड़ में जाते कहीं तो सबका ध्यान उनकी तरफ होता था। 
3) आयु का प्रभाव

आचार्य बागवत जी के अनुसार संसार में जितने भी सुख हैं वह आयु के अधीन है और आयु ब्रह्मचर्य के अधीन है। स्वामी मुक्तानंद जी कहते हैं कि हालांकि मैं एक बूढ़ा व्यक्ति हूं लेकिन ब्रह्मचर्य पालन करने के कारण मेरे शरीर की त्वचा अब भ११० जवान और ऊर्जा से भरी है। जितने भी मेरे भाई यह चाहते हैं कि उम्र का प्रभाव मानो रुक सा जाए तो इस इसके लिए शरीर में 100% ब्रह्मचर्य ऊर्जा को धारण करो।   
4) मजबूती का प्रभाव !!

शिव संहिता में कहा गया है कि ब्रह्मचारी का शरीर वज्र के समान कठोर हो जाता है। प्रोफेसर राममूर्ति जी एक भारतीय पहलवान और ब्रह्मचारी जो अपने ताकत के लिए दुनिया, 090 में जाने गए। बहुत कोशिश की गई उनको हराने की पर क उन्हें हरा नहीं पाया क्योंकि उन पर ब्रह्मचर्य संयम का प्रभाव सबसे ज्यादा था।  
5) शरीर का प्रभाव !!

ब्रह्मचर्य से अस्थिया घनी मजबूत, मांस की वृद्धि और संपूर्ण देह बलवान बनता है। प्राचीन समय के ऋषि मुनि घंट सिद्धासन की स्थिति में बैठे रहते थे बिना खाए पिए । अब्छ० जो भी भाई आसनों का अभ्यास शुरू कर चुके हैं उनको प्रतर होगा कि थोड़े समय बाद कितना कष्ट होता है आसन लगोकर बैठने में। 
क्या ये सब हासिल करने के लिए आप अपने कुछ महीने ब्रह्मचर्य पालन नहीं कर सकते, अपनी बुरी आदतें को) छोड़कर अच्छी आदतों के गुलाम नहीं बन सकते Jo आपकी जिदंगी बेहतर बना दे ?? अगर आपका जवाब हां है तो आज और अभी से ही 6 महीने के ब्रह्मचर्य पालन की शुरुआत कीजिए। 

बड़ी मेहनत लगती है भाई एक पोस्ट बनाने में इसलिए अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक और ज़रूर करना। 
आप सभी के लिए एक great news है


Life Changing course

(Nowaste+Diet + Exercise + Meditation + Ebooks + personality development personal support)

This course will change your life

SPECIAL OFFER

= 4rs

सिर्फ़ 299 Rs में

(Life Changing Course - Rs 299/-)

बार बार गलती करने से अच्छा है एक बार सीख लेना। अगर आप विर्यरक्षा कर रहे हो तो nowaste zindagi एकमात्र ऐसा पेज है जो अपनी ईबुक्स और अपने कोर्स के ज़रिए लोगों को Nowaste, ब्रह्मचर्य, कीगल एक्सरसाइज, डाइट, व्यायाम, मेडिटेशन, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट सबकुछ एक ही जगह पर सीखा रहा है। अगर आप इस कोर्स को करते हो तो आपकी हस्तमैथुन और पोर्न की लत पूरी तरह छूट जायेगी, शादी का डर खत्म हो जायेगा और एक मजबूत शरीर बनाना आएक लिए आसान हो जायेगा।।

 एक बार checkout ज़रूर करें। Thanks for reading


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.