Header Ads

कामवासना से कैसे बचें ? ?

कामवासना से कैसे बचें ? ?

              कामवासना से कैसे बचें ? ?

            (कृपया पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें)

वासना से ही मन और बुद्धि भ्रमित हो जाती है और व्यक्ति न चाहते हुए भी गलत काम कर बैठता है कामवासना को जीतना सबस दुर्जय माना गया है जो इस कामवासना को जीत जाता है उसका मन कभी भटक ही नहीं सकता। 》

कामवासना से बचने के लिए आपको अपने मन को वश में करना होता है जो कि बहुत चंचल है और आसानी से इंसान के वश में नहीं आता इसको वश में करने के लिए आपको अभ्यास की जरूरत होती है और वैराग्य की। 

मन आपको बार बार भोग का लालच देगा पर आपको उसके लालच में न आकर बुद्धि से काम लेना है ऐसा बार बार करने से मन आपका कहना मानने लगता है लेकिन दुबारा से वही मन आपको कामवासना में न गिरा दे इसके लिए वैराग्य की जरूरत पड़ती है। 》

वैराग्य से तात्पर्य है ऐसी चीजों से मन को हटाना जिससे आपका विनाश हो सकता है काम और क्रोध मनुष्य के दो सबसे बड़े शत्रु माने गए है और ये दोनों इंसान को भोग विलास में डालकर उसका पतन कर डालते है इसीलिए इनसे बचना चाहिए। 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट में YES लिखें और रोजाना ब्रह्मचर्य से संबंधित पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करें।

आप सभी के लिए एक Great News

30 Days

BRANMACHARYA CHALLEN

COURS

30 Days

COURSE

MACHARYA CHALLENGE

OURSE

SPECIAL OFFER

= 199

सिर्फ 49 Rs में



इस ई-बुक में आपको हर दिन 5 Affirmations और 3 Task मिलेंगे। जिससे ब्रह्मचर्य पालन के लिए आपका मन मजबूत होगा और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको अपने जीवन का उद्देश्य पता चलेगा। साथ ही अगर आप इस ई-बुक में बताए गए नियमों को फॉलो करते हो तो आप आसानी से पॉर्न और हस्तमैथुन की लत को छोड़ पाओगे तथा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ पाओगे। Bonus Point : हमने एक प्राइवेट टेलीग्राम ग्रुप भी बनाया है, जिसमे हम हर दिन इस चैलेंज से जुड़े विषय पर चर्चा किया करेंगे। और इस चैलेंज को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करेंगे। 

Thanks for reading


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.