बनिए अमीर क्यों होते हैं
बनिए अमीर क्यों होते हैं
आज मैं आपके लिए एक ऐसा टॉपिक लेकर आया हूँ, जो आपकी सोच को बिजनेस माइंडसेट में बदल सकता है!
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग बिजनेस में इतने सक्सेसफुल क्यों होते हैं?
क्या उनके पास कोई सीक्रेट फॉर्मूला होता है, या वो कुछ अलग तरीके से काम करते हैं?
अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं, तो बने रहिए इस पोस्ट में, क्योंकि आज हम बनिया माइंडसेट के 7 सीक्रेट्स जानने वाले हैं, जो आपको बिजनेस में आगे बढ़ा सकते हैं!
1. पैसा मैनेज करना सीखो, तभी पैसा बनेगा !
अगर आप किसी भी सक्सेसफुल बिजनेसमैन को देखेंगे, तो पाएंगे कि वो अपने पैसों का हिसाब-किताब बड़े ध्यान से रखते हैं!
बनिए अपनी बहीखाते (Ledger) को भगवान मानते हैं और हर एक पैसे का हिसाब रखते हैं!
✓ सीखः अगर आपको अमीर बनना है, तो सबसे पहले अपनी इनकम और खर्चों का हिसाब रखना शुरू करें !
"जो पैसा आप ट्रैक नहीं कर सकते, वो पैसा बचा भी नहीं सकते !" 2. बिजनेस जीन्स में होता है, लेकिन सीखा भी जा सकता है!
आपने देखा होगा कि कई बिजनेस फैमिली के बच्चे भी बिजनेस में सक्सेसफुल होते हैं! लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप नहीं कर सकते !
बिजनेस स्किल्स सीखी जा सकती हैं!
✓ सीखः अगर आप बिजनेस में जाना चाहते हैं, तो किताबें पढ़ें, बिजनेस के कोर्स करें, और सबसे ज़रूरी - फील्ड में उतरकर एक्सपीरियंस लें!
3. मुश्किलों में भी मौके देखो ! (Opportunity in Adversity)
याद रखिए, हर मुसीबत में एक नया मौका छुपा होता है!
जब कोरोना महामारी आई थी, तो बहुत से बिजनेस बंद हो गए, लेकिन उसी समय ऑनलाइन एजुकेशन, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर इंडस्ट्री ने बूम किया !
सीखः बिजनेस में वही आगे बढ़ता है, जो बदलते समय के साथ खुद को ढाल ले !
"समस्या नहीं, समाधान खोजो !"
4. नेटवर्क मजबूत बनाओ - "साथ रहो, साथ कमाओ !"
क्या आपने नोटिस किया है कि बिजनेस करने वाले लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं? बनिए हमेशा अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान वालों को बिजनेस में शामिल करते हैं!
सीखः
एक स्ट्रॉन्ग नेटवर्क बनाइए!
बिजनेस कम्युनिटी में जुड़े रहिए !
लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाइए, क्योंकि नेटवर्क ही नेटवर्थ है!" 5. मार्केट को समझो, तभी मार्केट में टिक पाओगे !
बिजनेस में टिकने के लिए आपको मार्केट की नब्ज़ पकड़नी होगी !
कैसे?
जानिए कि लोगों को क्या चाहिए !
अपने कस्टमर की प्रॉब्लम समझिए और उसका सॉल्यूशन दीजिए!
प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाइए !
"जो बिजनेस अपने कस्टमर को नहीं समझता, वो ज्यादा दिन टिकता नहीं!" 6. पैसा बचाना मतलब पैसा कमाना !
अगर आप पैसा सही जगह इन्वेस्ट नहीं करोगे, तो कितना भी कमा लो, सब बर्बाद हो जाएगा !
सीखः
अनावश्यक खर्चों से बचें !
पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करें !
कंपाउंडिंग का जादू समझें छोटी-छोटी बचत, बड़ी वेल्थ बनाती है! 7. बड़ा सोचो, दूर की सोचो !
बनिया माइंडसेट सिर्फ आज की नहीं, बल्कि आने वाले 10-20 सालों की सोचता है!
सीखः
अगर आपको फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए, तो इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन से बचें !
पैसा आते ही खर्च मत करें, उसे ग्रो करने के बारे में सोचें !
"बड़ा सोचोगे, तभी बड़ा बनोगे !" अगर आप भी बनिया माइंडसेट अपनाना चाहते हैं, तो इन 7 पॉइंट्स को अपनी लाइफ में लागू करें !
पैसा मैनेज करना सीखो !
बिजनेस स्किल्स सीखो !
मुश्किलों में मौके ढूंढो !
स्ट्रॉन्ग नेटवर्क बनाओ!
मार्केट को समझो !
पैसा बचाने और इन्वेस्ट करने की आदत डालो !
दूर की सोचो और बड़ा सोचो ! आपका क्या विचार है?
इनमें से कौन-सा पॉइंट आपको सबसे अच्छा लगा? कमेंट करके बताइए!
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और चैनल को फॉलो करना न भूलें!
मिलते हैं अगले अपडेट में! तब तक... बिजनेस माइंडसेट अपनाइए और सक्सेस की ओर बढ़ते रहिए !
पढ़ने के लिए धन्यवाद
Post a Comment