नए लोग शेयर मार्केट में कैसे शुरुआत करें?
नए लोग शेयर मार्केट में कैसे शुरुआत करें?
पहले अपना डिमेट एकाउंट खोले
1 ) शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए पहला स्टेप है, अपना डिमैट एकाउंट ओपन करवाना क्युकी अभी के समय में आप किसी भी कंपनी का शेयर घर बैठे ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है। वो भी अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर की मदद से जिसके लिए आपको किसी भी ब्रोकर के पास एक डीमैट खाता खुलवाना पड़ता है। (अपना डीमेट एकाउंट ओपन करने के लिए BIO की Link पर Click करें)
2) छोटे पैसों से शुरुआत करें!
डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद शुरु में आप बिलकुल छोटे पैसे 5000 या 10000 से निवेश करने की शुरुआत करें क्यूंकि अभी आप नए है मार्केट के बारे में ज्यादा ज्ञान नही है तो हो सकता है शुरुआत में आपका लॉस हो जाए भी लेकिन इन सब अनुभव से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
3) मार्केट के बारे में सीखन लगातार जारी रखें।
आपको हमेशा नॉलेज पर फोकस करना है ना की कही से टिप ले लिए और किसी से पूछ कर शेयर बाय कर लिए। बजाय इसके आप खुद से रिसर्च करे और मार्केट को समझने और सीखने का प्रयास करे !
5) लंबा नजरिया रखें।
कई लोग मार्केट में आते ही रातों रात करोड़पति बनने का सपना देखने लगते है जिसके कारण वो करोड़पति तो नही रोडपति जरूर बन जाते है। मार्केट के प्रति अपना सोच हमेशा लंबा रखे, कंपनी के बारे में रिसर्च करे और अच्छे कंपनी में लंबे समय केलिए पैसा निवेश कर इस तरीके से आप जरूर करोड़पति बन जाओगे। ऐसे ही अच्छे अच्छे रोचक जानकारी पाने के लिए हमारा इस पेज को फॉलो करके जरूर जाए क्योंकि यह आपको मिलेगा अच्छा अच्छा जानकारी
स्टॉकमार्केट.थिंक्स_ शेयर मार्केट को फ्री में सीखने के लिए अभी पेज को फॉलो करे और सभी नोटिफिकेशन ऑन करे
लाइक कमेंट व अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे और पोस्ट को सेव करके रखे ताकि ये नॉलेज हमेशा आपके काम आ सके our aise he knowledgeable ke liye healthbazar.com ko follow jarur Karen
Aapka din accha Jayega dhanyabad
Post a Comment